There is very little time left for the assembly elections in Delhi. Meanwhile, Deputy Chief Minister Manish Sisodia has filed his nomination on Thursday. Earlier, he took a foot march ... According to the affidavit Sisodia filed during the nomination, he does not currently have a car. The property he owned in 2015 is almost the same. But during this time his wife's assets have become 65 lakh rupees.
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को अब काफी कम समय बचा है। इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले उन्होंने पैदल मार्च निकाला ...नामांकन के दौरान सिसोदिया ने जो हलफनामा दाखिल किया उसके मुताबिक उनके पास वर्तमान में कार तक नहीं है। वहीं जितनी संपत्ति उनकी 2015 में थी, उतनी ही लगभग अब भी है। लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी की संपत्ति 65 लाख रुपये हो गई है।
#DelhiAssemblyElection #ManishSisodia